धमतरी. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खंडेलवाल एग्रो चावल मील में ट्रक में रस्सा कसने ट्रक के ऊपर चढ़े एक मजदूर की सर के बल नीचे गिरने से मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बीती रात 9 बजे. मृतक सेंडिल, उम्र 48 वर्ष, निवासी तिरुमपुर जिला सैलम, तमिलनाडु. खंडेलवाल एग्रो चावल मिल में ट्रक क्र. TN28-BA-9693 के ऊपर चढ़कर रस्सी बांध रहा था. इस दौरान अचानक ट्रक से नीचे ज़मीन पर सर के बल गिर गया. और सर में चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. धमतरी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.