रायपुर.छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में एकबार फिर फेरबदल देखने को मिल रही है सुब्रत साहू को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एडिशनल चीफ सेक्रेट्री बनाया गया साथ ही गौरव द्विवेदी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
सुब्रत साहू जो की 1992 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं, जिनपर अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार था साथ ही वे ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक भी थे. अब राज्य सरकार द्वारा उन्हें अपर मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव नियुक्ति किया गया है साथ ही ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और वाणिज्य एवं उद्योग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसके अतिरिक्त गौरव द्विवेदी जो कि 1995 के आईएएस ऑफिसर हैं, उन्हें प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री , अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, प्रमुख सचिव वाणिज्य और ऊर्जा विभाग से हटाकर प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास , विकास आयुक्त एवं महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर और प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं कर तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.