Breaking Newsछत्तीसगढ़ Breaking : प्रदेश 05 नए मरीज़ों की पुष्टि.. इन जिलों के हैं संक्रमित.. अब 321 Active केस! By Parasnath Singh - May 29, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर. प्रदेश में आज 5 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. जिला बिलासपुर से 2 व जगदलपुर, महासमुंद व दुर्ग से 1-1, कल रात्रि मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज़ की पहचान की गई थी. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321हो गई है.