सूरजपुर. कलेक्टर दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारियों व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को दिगर प्रान्त व जिलों से आए हुए लोगों. जिन्हें आश्रय स्थल में रूकवाया गया है. उनके रहने व खाने की व्यवस्था का जायजा लेने. उनके कुशलक्षेम से अवगत होने एवं सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए. उनके साथ भोजन ग्रहण करने के निर्देश दिए थे.
इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गरीमा सिंह ने दिगर प्रान्त व जिलों से यहां पहुंचने वालों लोगों को अयप्पा ग्राउण्ड स्कूल स्थित आश्रय स्थल में रूकवाया गया है. वहां पहुंचकर उनके कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए उनसे चर्चा की. आश्रय स्थल पर रूके लोगों से रहने व खाने के बारे में पूछा.
प्रशासन के द्वारा आज इन लोगों के लिए खीर, पूरी के साथ ही हरी सब्जी खाने की व्यवस्था कराई गई थी. जहां थाना प्रभारी व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए. लोगों के साथ भोजन ग्रहण किया. इसी प्रकार थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अमृता सिंह ने शारदा पब्लिक स्कूल कमलपुर व बैगापारा एवं चौकी प्रभारी करंजी विनित पाण्डेय व तहसीलदार नंदजी पाण्डेय ने प्राथमिक शाला खरसुरा स्थित आश्रय स्थल पर पहुंचकर वहां रूके हुए लोगों के साथ भोजन ग्रहण किया.
इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने आश्रय स्थल पर रूके लोगों से चर्चा कर उन्हें कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने कहा और उन्हें आश्वस्त किया. कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें अपना मोबाईल नंबर भी नोट कराया.
ज्ञात हो कि बुधवार को सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने भी देवनगर के आश्रय स्थल का भ्रमण कर बाहर से आए लोग. जिन्हें आश्रय स्थल में रूकवाया गया है. उनके साथ सोशल डिस्टेंश का पालन करते भोजन ग्रहण किया और उनके कुशलक्षेम से अवगत हुए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला भी मौजूद रहे.