अंततःअंधविश्वास पर लगा विराम..! नागलोक की पूरी कहानी निकली झूठी…

[highlight color=”orange”]राष्ट्रीय मीडिया की हलचल हुई शांत….[/highlight]

Random Image

[highlight color=”blue”]नागलोक..नाग से विवाह..की कहानी निकली फर्जी…[/highlight]

[highlight color=”red”]सूरजपुर [/highlight]

गत दिनों सूरजपुर जिले के कसकेला में एक बच्ची के कथित दावा कि नाग से उसका ब्याह हुआ है वह नागपंचमी के दिन नाग के साथ नागलोक चली जायेगी, जिसके लिये बकायदा नागपंचमी के दिन परिजनों द्वारा टेंट लगाकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लडकी के दर्शन के लिये सुबह से लोग नारियल, फूल, माला व पैसे चढ़ाते रहे, लेकिन घंटो बाद भारी भीड़ के बीच ऐसा कुछ नहीं होने पर हजारों लोगों की भीड़ की उपस्थिति में पुलिस ने लडकी के अस्वस्थ हो जाने पर उसे अस्पताल दाखिल करा दिया और मामले का पटाक्षेप हो गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पखवाड़े भर पूर्व सूरजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम करसू कसकेला में एक परिवार की बच्ची ने यह दावा करना शुरू कर दिया था कि उसने एक नाग से शादी कर ली है और उसी नाग ने उसकी मांग में सिंदूर लगा दिया है। लोगों को विश्वास में लेने के लिये परिजन भी यह दावा करने लगे थे कि मांग में लगा सिंदूर मिट नहीं रहा है। अंधविश्वास की यह खबर धीरे-धीरे रास्ट्रीय मीडिया पर आग की तरह फैल गई।  रास्ट्रीय मीडिया में यह भी चलने लगा कि लडकी नागपंचमी के दिन नाग के साथ नागलोक चली जायेगी, जिसके मद्देनजर नागपंचमी के दिन रविवार को लोगों ने इस अंधविश्वास पर विश्वास करते हुये सैकड़ो की संख्या में दर्शन करने, पूजा करने व फूल, नारियल, अगरबत्ती व पैसा चढ़ावा चढ़ाने वहां पहुंचे। वहां बकायदे एक टेंट लगाकर बच्ची को लिटा दिया गया। पूजा-पाठ का दौर चलता रहा, लोग चढ़ावा चढ़ाते रहे। यह दावा किया जाता रहा है कि दोपहर 12 बजे नागलोक में जाने का समय है। लोगों की भीड़ बढ़ती रही। इसी बीच लडकी बेचैन हो तबियत खराब होने की बात बताई। पुलिस ने प्रशासन और अंध श्रद्धा उन्मूलन की समझाईश के बाद आनन-फानन में लडकी को भीड़ से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में भर्ती कराया गया। जहां लडकी अब स्वास्थ्य लाभ ले रही है।

यहाँ सांप काटने से नहीं होती किसी की मौत…….

https://fatafatnews.com/here-does-not-come-from-a-snake-bite-death-wishful-nag/