छ्जका ने रिंगरोड में लगाया धान का रोपा..

निगम की खस्ताहाल सड़को का किया  विरोध

अम्बिकापुर 

छग जनता कांग्रेस जोगी के युवा कार्यकर्ताओ ने आज एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया ! जिसमे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने युवा नेता दानिश रफीक की अगुवाई मे सडक पर धान का रोपा लगाया ! गौरतलब है कि छजका का ये प्रदर्शन अम्बिकापुर नगर पालिक निगम क्षेत्र की गड्ढो मे तब्दील हो चुकी सडको के विरोध मे था !

अम्बिकापुर नगर निगम के वजूद मे 12 साल का वक्त बीत गया है लेकिन ये पहला मौका है जब किसी राजनैतिक दल ने केवल खराब सडको को लेकर निगम प्रबंधन का विरोध किया है ! दरअसल पिछले कुछ महीनो मे शहर के रिंग रोड समेत शहर के भीतर की विभिन्न सडको मे पैदल और मोटर साईकिल सवार का चलना दूभर हो गया है ! आलम ये है कि रिंग रोड मे कोई भी वाहन 10 किमी की रफ्तार से ज्यादा तेज नही चल सकता है  ! जिसको लेकर आज छ्त्तीसगढ जनता युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने शहर के महामाया द्वार के पास रिंग रोड मे धान का रोपा उगाया ! गौरतलब है कि सरगुजा मे पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है और जिस वक्त छजका कार्यकर्ता विरोध स्वरूप शहर की सडको पर ये प्रदर्शन कर रहे थे उस वक्त मुसलाधार बारिश हो रही थी !
निगम प्रबंधन के खिलाफ हो रहे इस विरोध प्रदर्शन मे जोगी कांग्रेस के युवा नेता दानिश रफीक , देवेष प्रताप सिंह, बलविंदर सिंह छाबडा ,गोल्डी निशांत सिंह , संजय गोयन ,मोह हसीब , मो. कलाम , मो. सिकंदर , आमीर , समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे !