अम्बिकापुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा आज छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव के पहले इस्तीफा देने फिर नाटकीय तरीके से वापस लेने तथा रिवई पण्डो की मृत्यु पर गलत तथ्य प्रस्तुत कर सरगुजा जिले को बदनाम करने की साजिश किये जाने के विरोध में मौन रैली निकली गई. स्थानीय घडी चौक से प्रारम्भ हुई मौन रैली में भाजपा भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी लगाकर देवीगंज रोड होते हुए संगम चौक, महामाया चौक फिर सदर रोड होते हुए जयस्तंभ चौक, अग्रसेन चौक, पं. दीनदयाल चौक से ब्रम्हरोड होकर संगम चौक फिर वापस घड़ी चौक तक मौन प्रदर्शन किया । हाथ में नेता प्रतिपक्ष शर्म करो, लाश पर राजनीती बंद करो, रिवई पण्डो पर राजनीती बंद करो, सरगुजा को बदनाम करने की साजिश बंद करो जैसे नारे लिखे तख्ती के साथ प्रदर्शन कर भाजपा भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष को होश में आने की मौन चेतावनी दी । इस अवसर पर अपने बयान में भाजयुमो जिलाअध्यक्ष संतोष दास ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष ने रिवई पण्डो की मृत्यु के मामले में अपना इस्तीफा देने और फिर वापस लेने का ढोंड कर सरगुजा की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है साथ ही समृद्धशाली सरगुजा की भूखों नंगों वाली एक बार फिर गलत छवि प्रस्तुत कर सरगुजा को बदनाम करने की कोशिश की है जिसके लिए जनता उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगी ।
मौन रैली में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा, जयंत मिंज, शैलेष सिंह, निश्चल सिंह, संजय गुप्ता, विकास पाण्डेय, कृष्ण कुमार शर्मा, विनोद हर्ष, दूधनाथ गोस्वामी, श्रीमती मंजूषा भगत, पियूष त्रिपाठी, विवेक दुबे, संजीत सिंह, विवेक सिंह, श्रीमती मधु चैदाहा, श्याम गुप्ता, छोटू थॉमस, महेश जायसवाल, दीपंकर गुप्ता, मनोज कंसारी मनीष वर्मा, दीपक सिंह तोमर, विशाल सिंह देव, विश्वविजय सिंह तोमर, राकेश गुप्ता, संजय सोनी, संतोष कश्यप पप्पू, जितेन्द्र सोनी, उन्मेष तिवारी, पंकज गुप्ता, अनूप टोप्पो, सिकंदर जयसवाल, शैरिल जोशेफ, श्रीमती आशा शुक्ला, श्रीमती अल्पना मिश्रा, अफसाना बेगम, संजीव वर्मा, रोचक गुप्ता, अभिषेक सिंह, अमोक कश्यप, गोलू यादव, शानू कश्यप, ब्रिजेश मिश्रा, वेदान्त तिवारी, सतीश कश्यप लप्पू, वासिम अंसारी, विनाल गुप्ता, अंकुर मिश्रा, अतुल सिंह, सुमित त्रिपाठी, वीर सोनी, अंशुल सोनी, दीक्षांत सिंह, विकास सिंह चैहान, हिमांशु कश्यप, सिद्धार्थ जैन, रवी पाण्डेय, अरुण सिन्हा, अंकित गुप्ता सहित अनेक भाजपा एवं भाजयुमों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.