रायपुर. दुकानें खुलने को लेकर प्रदेश में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गृह मंत्रालय और प्रदेश शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के साथ 20 अप्रैल से दुकानों को समय सीमा तक होने की इजाजत दी गई थी. अब शहरी क्षेत्रों में दुकानों को बंद कराया जा रहा है. जिसके तहत आज राजधानी में पुलिस बल पूरे शहर मैं दुकानों को बंद कराने निकली. इसके लिए सड़कों पर पुलिस बल दुकानों को बंद करने हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना दे रही है.
पुलिस बर्तन कपड़े ज्वेलरी और अन्य दुकानों को बंद करवा रही है.इस पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राज्य शासन से अभी तक उन्हें कोई आदेश नहीं मिला है जिस कारण इन दुकानों को बंद कराया जा रहा है. हालांकि 24 अप्रैल को गृह मंत्रालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उसमें दुकानों को खोलने संबंधी कुछ शर्ते बताई गई थी. जिसके बाद आज पुलिस द्वारा दुकानों को बंद करवाने की कार्रवाई देखी गई.