कोरिया. बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बाजी पलट गई. अध्यक्ष पद बीजेपी के नाम हो गया. लेकिन चुनाव में बहुमत कांग्रेस के खाते में था. दरअसल, कांग्रेस की क्रास वोटिंग की वजह से पहले फैसला टाई हुआ. इसके बाद पर्ची सिस्टम में भाजपा प्रत्याशी नविता शिवहरे ने बाजी मार ली. बैकुंठपुर निकाय चुनाव परिणाम में यहां कांग्रेस के 11, बीजेपी के 7 और 2 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत के आए थे.
बताया जाता है कि कांग्रेस के कुछ पार्षद अध्यक्ष प्रत्याशी से सहमत नहीं थे. ऐसे में अध्यक्ष पद के चयन की बारी आई, तो कांग्रेस पार्षद ने पाला बदलकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. क्रास वोटिंग की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी साधना जायसवाल और भाजपा प्रत्याशी नविता शिवहरे के बीच फैसला 10-10 मतों से टाई हो गया. इसके बाद फैसला पर्ची के जरिए किया गया. जिसमें भाजपा प्रत्याशी 11 मत हासिल कर अध्यक्ष बन गईं.