रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो दिनों की हल्की राहत के बाद एक बार फिर ठंड ने जोर पकड़ लिया है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ते ही उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. गुरुवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिससे ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है, हालांकि तापमान में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दस से अधिक जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अम्बिकापुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और बेमेतरा जैसे जिलों में ठंड और तेज हो सकती है. सर्द हवाओं के प्रभाव से इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है.
राजधानी रायपुर में 16 जनवरी को सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा, इसके बाद इसमें 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है. मकर संक्रांति के बाद सूर्य की तपिश बढ़ने के साथ धीरे-धीरे ठंड से राहत मिलने के संकेत भी मिल रहे हैं.
