[highlight color=”orange”]अधिकारीयों के सद्बुद्धि के लिए नीम के पौधे का रोपण[/highlight]
[highlight color=”black”]शिक्षाकर्मियों ने किया जनपद पंचायत का घेराव-कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन[/highlight]
[highlight color=”red”]अंबिकापुर/मैनपाट [/highlight]
अधिकारीयों के लापरवाही के कारण आम शिक्षा कर्मी पीड़ित है । चार चार महीने से वेतन भुगतान नही हो पा सकने के कारण बीमारियों के इलाज व दैनिक आवश्यकता पूरी करने में शिक्षा कर्मी असहाय नजर आ रहे हैं । पुरे प्रदेश में आत्महतायों का दौर चल पडा है । स्थिति नही सुधारी गई तो परिणाम भयावह होंगे । उक्त उदगार मैनपाट में शिक्षाकर्मी धरने को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत नगर निगम शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने दिया । श्री वर्मा ने कहा ने कहा की शिक्षाकर्मियों के मुद्दे को सवेंदनशीलता के साथ लें । समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए वरना भविष्य में जिला अधिकारीयों का भी घेराव किया जाएगा । इससे पहले मैनपाट के समस्त शिक्षाकर्मियों ने आधे दिन का अवकाश लेकर जनपद पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन किया । उसके बाद विभिन्न समस्याओं को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया गया और जनपद सीईओ श्री रात्रे को ज्ञापन सौंपा । साथ ही जनपद पंचायत कार्यालय में नीम के 11 पौधों का रोपण किया गया । मनोज वर्मा ने बताया की मैनपाट में शिक्षाकर्मियों के काम में लापरवाही बरती जा रही है इसलिए नीम के पौधे का रोपण किया गया है जिससे अधिकारी कर्मचारी को स्फूर्ति ताजगी और सद्बुद्धि मिले और काम में तेजी आये । इसके बाद beo कार्यालय का घेराव किया गया और चेतावनी दी गई की समस्या जस की तस बनी रही तो अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे । मैनपाट में शिक्षाकर्मियों को के घेराव को देखते हुए प्रशासन भी पुरे मुस्तेअदि से सक्रिय रहा । तहसीलदार सिल्बेस्ट र लकड़ा , एस डी ओ पी सीतापुर रंजीत खलखो पुरे कार्यक्रम के दौरान सक्रिय रहे । शिक्षाकर्मियों ने रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा । मैनपाट में वर्षों से लम्बित वेतन भुगतान , एरियर्ष भुगतान , cpf कटौती की राशि का खातें मेंन संधारण , सहित दर्जनों समस्या के निदान हेतू कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा ।आज के आयोजन में जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह ,उमेश मिश्रा, जिला महामन्त्री अरविन्द सिंह , नाजिम खां , राकेश दुबे सुशिल मिश्रा जिला पधाधिकारी सहित विकासखण्ड अध्यक्ष रमेश यागिक , कार्यकारी अध्यक्ष योयल लकड़ा , देवेन्द्र पाण्डेय , विजय सिंह , काजेश घोष , अजय सिंह ,दीपलेश्वर पैंकरा , विशाल गुप्ता , अजय वरदान लकड़ा ,घनश्याम सूर्यवंशी , मनीष गुप्ता , मनव्वर खान , अमित पांडे , भुनेश्वर प्रजापति , सुधासागर गुप्ता , अनीस बेक , इन्द्रमणि यादव , राकेश कुशवाहा , मोजस्सम खान ,अशोक भगत , रोहित कुर्रे , सत्यप्रकाश गुप्ता ,हरीश श्रीवास्तव ,राजेन्द्र पटेल,ज्योति कुजूर, राजकुमार सिदार , सन्तोष यादव , जगजीवन कैवर्तय , कुलदीप खलखो , राकेश पैंकरा , अर्चना बरवा , प्रतिमा सिंह , उर्मिला , कविता सिंह , प्रियंका पटेल , सरिता एक्का , गंगा रानी , ज्योति , शशीलता कुजूर , सहित सैंकड़ो शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।
[highlight color=”blue”]प्रताड़ित शिक्षा कर्मी का सवाल[/highlight]
एक शिक्षाकर्मी मेडम ने जनपद सीईओ से पूछ बैठी सर रोपा लगाने में 150 रूपये मिल रहा है। विद्यालय छोड़ के रोपा लगाएं क्या ।
नीचे पढ़े शिक्षाकर्मियों का एक और आन्दोलन
https://fatafatnews.com/the-war-in-the-performance-lundra-shikshakarmis/