सुकमा. माओवादी कोण्टा एरिया कमेटी इंचार्ज (अंगरक्षक) समेत 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. बताया गया कि जिन जनमिलिशिया व सीएनएम सदस्यों ने समर्पण समर्पण किया है सभी कोण्टा इलाके में कई शालों से सक्रिय थे. 219 वी बटालियन व सुकमा पुलिस की दबिश के कारण यह आत्मसमर्पण संभव हो सका. साथ ही बताया गया कि यह सभी नक्सली आगजनी, सड़क खोदने,जवानों पर फायरिंग करने जैसे कई मामलों में सामिल थे.
बताया गया कि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे उन्मूलन अभियान के तहत भारत सरकार छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना एवं उनके भलाई के लिए सीआरपीएफ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर 219 वी वाहिनी के पुलिस बल व सुकमा पुलिस के द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार दबिश दी जा रही थी जिसके कारण दबाव में आकर नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण देखा गया.