दो आरोपी पुलिस हिरासत में, रायगढ़ जिले से लाकर सप्लाई के किया जा रहा था कीटनाशक
ड़भरा थाना क्षेत्र के भदरी चौक का मामला..
जांजगीर-चांपा(संजय यादव) जिले में बिना दस्तावेज के कीटनाशक दवाई परिवहन कर दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है और कीटनाशक लोड वाहन को जब्त कर जांच की जा रही है। जब्त दवाई की कीमत साढ़े छह लाख रुपए बताई गई है। दरअसल जिले में लगातार नकली कीटनाशक के सप्लाई की शिकायत पुलिस को मिल रही है इसी कड़ी में फगुरम चौकी प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली की रायगढ़ जिले से पिकअप क्रमांक सीजी 13 डी 5606 में कीटनाशक लोड कर लाया जा रहा था जिसे फगुरम चौकी पुलिस ने भदरी चौक के पास उसे पकड़ा और पिकअप में सवार नंदुगिरी गोस्वामी व चालक ईश्वर सिंह से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि यह कीटनाशक रायगढ़ से फगुरम होते हुए नैला ले जाया जा रहा था। फगुरम में कुछ माल खाली करना था, मगर वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनसे दवा के संबंध में दस्तावेज मांगा, मगर वे नहीं दिखा सके। पुलिस ने उपसंचालक संचालक कृषि सूचना दी है उनके द्वारा दवा की जांच की जाएगी। पुलिस को दवाओं के नकली होने की आशंका है।