Breaking : प्रदेश में इसी माह ACB की दूसरी कार्यवाही..फिर एक पटवारी पकड़ाया रँगे हाथ!..

बिलासपुर.. प्रदेश में इसी महीने में एक बार फिर एंटी करप्शन की टीम ने एक और पटवारी को 4 हजार का रिश्वत लेते पकड़ा है..और इन पंक्तियों के लिखे जाने तक एसीबी की टीम कार्यवाही में जुटी हुई है..

Random Image

बता दे कि प्रदेश में गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के कार्य समाप्ति के बाद.अब समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसान अपना पंजीयन करा रहे है..जिसके तहत किसानों से पटवारी प्रतिवेदन लिया जा रहा है..और यह प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी..लिहाजा पटवारियों के कार्यालयों में किसानों की भीड़ देखी जा सकती है..जिसका फायदा पटवारी भी उठाने से नही चूक रहे है..

दरअसल जिले के रतनपुर निवासी नजरुद्दीन अंसारी ने एसीबी से हल्का नम्बर 37 के पटवारी अमर धायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी..जिसके बाद एसीबी ने मामले की तफ्तीश करने के बाद आज कैमिकल युक्त नोट शिकायतकर्ता को देकर पटवारी के पास भेजा था..और पटवारी को 4 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा..

Whatsapp Group
telegram group