सीतापुर..(अनिल उपाध्याय)। कोविड-19 के तहत बढ़ते संक्रमण को देखते हुये एसडीएम दीपिका नेताम ने विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन पर आगामी आदेश तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।इस प्रतिबंध के तहत अब छोटे-बड़े बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे।
इसके अलावा शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में टेंट पंडाल सहित डी जे,बैंडबाजा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शादी समारोह हेतु अनुमति के दौरान दोनों पक्षो द्वारा 10-10 लोगो की सूची सौपी जाएगी जिनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें शादी में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जायेगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए एसडीएम दीपिका नेताम ने इस आशय की खबर अनुविभाग के सभी तहसीलदार,थाना प्रभारी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सीएमओ नगर पंचायत को प्रेषित करते हुये कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में एसडीएम दीपिका नेताम ने बताया कि नगर सहित क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये यह प्रतिबंध लगाया गया है। उपरोक्त निर्देशो का उल्लंघन किये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा।