टीम बनाकर स्वास्थ्य कर्मचारी कर रहे जांच
अम्बिकापुर (दीपक सराठे) टीबी जैसी बीमारी को जड़ से समाप्त करने या फिर उस पर लगाम लगाने को लेकर अब स्वास्थ्य संचालक के निर्देश पर जिला एवं क्षय अधिकारी डॉक्टर डॉ पीके सिन्हा के मार्गदर्शन में डॉक्टर से लेकर स्वीपर तक की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके लिये डॉ सिन्हा एक मेडिकल कर्मचारियों की टीम तैयार की है जो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी कर्मियों की स्क्रीनिंग कर रही है। फिलहाल अभी तक टीबी बीमारी से ग्रसित एक भी व्यक्ति सामने नहीं आ सका है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में जिला एवं क्षय अधिकारी डॉ सिन्हा ने अपने विवेक से विभिन्न शासकीय दफ्तरों में टीबी की जांच कराई थी। उससे पहले हर ब्लॉक में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर टीबी की जांच किये थे। इस दौरान टीबी के कई गंभीर मरीज भी सामने आये थे। डॉ सिन्हा के अनुसार टीबी की बीमारी दवाओं से ठीक हो सकती है। उनसे ग्रसित लोगों का सामने आना बेहद जरूरी है। तभी जाकर हम उनका उपचार कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न सीएससी एवं पीएससी में कर्मचारियों की टीबी स्क्रीनिंग के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह अभियान इन दिनों चलाये जा रहे हैं।