शाला प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज का आयोजन, बच्चों संग सरपंच एवं शिक्षकों ने किया न्योता भोज

सीतापुर/अनिल उपाध्याय। नये शिक्षा सत्र के साथ स्कूल खुलते ही शाला में प्रवेश उत्सव प्रारंभ हो गया।जिसके तहत नवप्रवेशी बच्चों का आवभगत करते हुए शाला में प्रवेश दिलाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम सोनतराई में माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला द्वारा संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जहाँ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच उषा लकड़ा ने नवप्रवेशी बच्चों को पूरे आवभगत के साथ शाला प्रवेश दिलाया।

इस दौरान सरपंच द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क पुस्तक, गणवेश एवं टाई बेल्ट प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाला में न्योता भोज का भी आयोजन किया गया था। जहाँ सरपंच समेत स्कूल के सभी शिक्षक एवं बच्चों ने एक साथ न्योत भोज किया। इस अवसर पर प्रधानपाठक माध्यमिक शाला रचना सोनी, प्राथमिक शाला लक्ष्मण लकड़ा, शिक्षक सुग्रीव गुप्ता, जयबिना कुजूर, नीलमणि बेक, सविता आप्टे, जया कुशवाहा, ललिता भगत, एसएमसी सदस्य सीतापति एवं सुशीला उपस्थित थे।