पुलिस द्वारा चौक-चौराहों पर सीसी टीव्ही कैमरा लगाने का आग्रह
अम्बिकापुर 03 दिसम्बर
पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.नायक की अध्यक्षता में आयोजित शहर के व्यापारियों की बैठक में कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं सीसी टीव्ही कैमरा लगाने के संबंध में चर्चा की गई। पुलिस समन्वयक केन्द्र में आयोजित इस बैठक में व्यापारियों ने शहर में चेहरे को बांधकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ आवष्यक कार्यवाही की मांग की। श्री नायक ने बताया कि नकाबपोष व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से शहर में आम जनता की सुरक्षा को बेहतर बनाये रखने के उद्देष्य से व्यापारियों से शहर के मुख्य बाजार, चैक एवं चैराहों पर सीसी टीव्ही कैमरा लगाने में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने बैठक में कम लोगों की उपस्थिति के कारण पुनः व्यापारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देष दिये है। बैठक में अमर स्टील, कृष्णा ड्रेसेस, सावित्री ज्वेलर्स, बैजन्ती ड्रेसेस, आषा आभूषण भण्डार, अलंकार मंदिर, पूनम आॅयल मिल, दुर्गा टेण्ट, अरहम गिफ्ट र्कानर, कामना ड्रेसेस के संचालक तथा कैलाष अग्रवाल एवं सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा सहित नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं यातायात प्रभारी श्री भारद्वाज सिंह उपस्थित थे।