अम्बिकापुर – आमतौर पर थोडी सी लापरवाही के चलते आम लोगो को पुलिस यातायात विभाग की चलानी कार्यवाही का शिकार होना पडता है.. लेकिन बडे सेठ साहूकारो की बडी लापरवाही पर पुलिस ना जाने क्यो मेहरबान रहती है.. दरअसल आज शहर के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के बीचो बीचो एक ओवर लोड ट्रक खराब हो गया.. इस ट्रक मे सीमेंट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला स्लेक लोड था और ये ट्रक शहर के बनारस चौक स्थित बुधिया धर्म कांटा के पास उस वक्त खराब हो गया, जब ट्रक धर्मकांटा मे मुडते वक्त सडक मे आडा खडा था.. इधर इस गाडी के दो से तीन घंटे तक खराब खडे रहने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.. लोग सडक के दोनो ओर सकरी जगह से निकल रहे थे जिससे लगातार हादसे की संभावना बनी हुई थी.. लेकिन हैरत की बात है कि तीन घंटे तक परेशान लोगो को राहत दिलाने या फिर वाहन मे लोड सामान की छमता जानने पुलिस यातायात विभाग का कोई नुमाईंदा यहां नही पहुंचा. और ना ही छमता की जांच करने परिवहन विभाग का कोई अधिकारी वहां पहुंचा.. खैर देखने मे ट्रक ओवरलोड था और ट्रक मे भरा ओवरलोड स्लेक अम्बिकापुर की रेलवे साईडिंग से बिहार के औरंगाबाद ले जाया जा रहा था.. जानकारी के मुताबिक स्लेक के परिवहन का काम शहर के ही एक बड़े ट्रांसपोर्टर के जिम्मे है.. जिनकी पहुंच परिवहन और यातायात विभाग मे इतनी गहरी है कि शायद उन पर ना ओवरलोड की कार्यवाही बनती है और ना ही यातायात व्यवस्था प्रभावित करने की..