जशपुर (मुकेश कुमार सिंगीबहार) बलरामपुर और जशपुर जिले में लगातार जारी बारिश से ईब नदी अपने पूरे उफान पर है और इस उफनती नदी के किनारे बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हुए दो टीचरों की सेल्फी सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। जिला प्रशासन की अपील का सरकारी टीचरों पर कोई असर नहीं दिखता। देखिये इस वीडियो में किस तरह उफनती नदी में ये शिक्षिकाएं सेल्फी ले रही हैं,,,इससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है कि ये मैडम सेल्फी ले रहीं हैं और इनके बगल से छत्राएँ नदी के किनारे जा रही हैं,,,, वो तो भला हो इन बच्चों का जो खुद ही डरकर नदी के अंदर नहीं चले गए।
दरअसल,ये पूरा मामला फरसाबहार विकासखण्ड के बघियाकानी प्राथमिक शाला का है। जहाँ की दो टीचरों ने इन बच्चों को नदी दिखाने ले गईं। वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जब हमने इनसे जवाब-तलब किया तो प्रधान पाठिका लीली पुष्पा ने कह दिया कि “स्कूल की छत टपक रही थी,, बच्चे फर्श पर बैठ नहीं सकते थे तो फिर बच्चों का ज्ञान बढाने के लिए नदी दिखाने ले गए थे।”
इस पुरे मामले में इन दोनों शिक्षिकाओं ने न तो बीईओ कार्यालय को सूचना देने की जरूरत समझी और न ही बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखा। खुद ये अपनी लापरवाही पर जरा भी शर्मिंदा नहीं है। वहीं जब बच्चों से बात की तो सभी ने कहा कि दोनों टीचर हमें नदी दिखाने ले गए थे। पानी में बड़ी बड़ी लकड़ी बहते देखे। बहुत डर लगा। अब दुबारा नदी नहीं जाएंगे। इन बच्चों की आँखों में नदी का नाम सुनकर डर साफ़ झलक रहा है। हालाँकि ये सभी बच्चे नदी-नालों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों मैडम सेल्फी लेने के चक्कर में जबरन इन बच्चों को अपने साथ ले गईं क्योंकि स्कूल छोड़कर जाने से इन्हें डर था कि कोई जांच में आ गया तो कार्रवाई न हो जाए।