राजनांदगांव। नंदई स्थित जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में रायपुर की रेवेन्यू इंटेलिजेंस टीम दो दिनों से जमी हुई है। पता चला है कि सोना चांदी से जुड़ी तस्करी को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है। जो लगातार दो दिनों से चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार रेवन्यू इंटलीजेंस की टीम 1 मई को दोपहर 12 बजे के आसपास जसराज शांतिलाल बैद के नंदई स्थित मकान में छापामार कायर्वाही की है। जो आज देर रात तक चल रही है। रेवन्यू इंटलीजेंस के अफसर 3 इनोवा में सवार होकर मोहनी ज्वेलर्स के मालिक के नंदई स्थित निवास में पहुंची जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान किसी को न भीतर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर जाने की अनुमति है। रेवन्यू इंटलीजेंस की टीम द्वारा लगातार दो दिनों से चल रही कार्यवाही को देखते हुए बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्र बता रहे है कि रेवन्यू इंटलीजेंस के अधिकारियों के साथ रायपुर से उन 4 आरोपियों को भी लाया गया है। जिनसे पूछताछ के आधार पर यह छापमार कार्यवाही की गई है। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है और इस संबंध में जांच दल में शामिल अधिकारी मीडिया से दूरियां बनाए हुए है।
2200 किलो चांदी, 85 किलो सोना सहित 30 लाख नगद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ज्वेलरी व्यापारी के पास से लगभग 22 सौ किलो चांदी और 85 किलो सोना होना बताया गया है। इसके साथ ही साथ 30 लाख रूपए नगद भी मिलने की जानकारी सूत्र बता रहे है। लगातार दो दिनों से चल रही कार्यवाही से कई और बड़े खुलासे होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि कि अभी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है कि कितना सामान जप्त किया गया है।
रेवन्यू इंटलीजेंस के एक दर्जन से अधिकारी कर रहे जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहनी ज्वेलर्स की दुकान को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ उनके एक निवास को भी सील किया गया है। बताया जा रहा है कि रेवन्यू इंटलीजेंस में लगभग एक दर्जन से अधिक अधिकारी जांच कर रहे है। साथ ही साथ स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई है।