रायपुर. स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव जोशी राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के प्रभारी थे. रायपुर लौट आए हैं. 03 में से 02 सीटें वहां पर कांग्रेस ने जीती है. टीएस सिंहदेव का कहना है कि वहां भी कुछ दिक्कतें थी. कुछ मतभेद थे. बैठकर बातचीत की गई और जो विरोध हो रहा था. उस विरोध को खत्म किया गया.
कोरोना को लेकर कहा कि मजदूरों में अगर संक्रमण मिल रहा है. तो दिक्कत नहीं है.. लेकिन जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. वह पॉजिटिव आ रहे हैं तो ज्यादा चिंताजनक है. दो हजार से ज्यादा केस अब छत्तीसगढ़ में हो चुके हैं. 28 में से 27 जिलो में अब संक्रमण पहुंच चुका है. जवानों को लेकर कहा कि ट्रैवल हिस्ट्री के चलते पॉजिटिव आ रहे हैं. आम नागरिकों से उन्हें संक्रमण नहीं फैलता कैंप के सारे लोगों की टेस्टिंग स्वास्थ्य विभाग करेगा.
संक्रमण के बीच में काम कर रहे लोगों के लिए राशि का प्रावधान करने के लिए सरकार सोच रही है. जल्द इस पर निर्णय ले लिया जाएगा.