Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के 3 मंत्रियों के विभागों में फेरबदल, डिप्टी CM सिंहदेव को ऊर्जा विभाग, जानिए- और क्या बदलाव हुआ?

रायपुर. छत्तीसगढ़ के तीन मंत्रियों के विभाग में फेरबदल किया गया है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग मिला है. रविन्द्र चौबे को शिक्षा और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार, मोहन मरकाम ST, SC, OBC अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री बने हैं. वहीं ताम्रध्वज साहू को कृषि जैव प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

गौरतलब है कि गुरुवार को डॉ प्रेमसाय सिंह ने शिक्षा विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद भूपेश कैबिनेट में मोहन मरकाम की एंट्री हुई है. बता दें कि, हाल ही में मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाकर सांसद दीपक बैज को अध्यक्ष बनाए गया है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में फेरबदल का दौर चल रहा है. इसे आगामी चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है.