संसदीय सचिव श्रीमती राठिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
बलरामपुर
जिला मुख्यालय बलरामपुर के नवीन स्टेडियम में 26 जनवरी 2015 को गणतंत्र दिवस मुख्य समारेाह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया ने प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
नवीन स्टेडियम बलरामपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2016 के मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीति राठिया ने प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानों ने तीन चक्र में हर्षफायर किया गया। तत्पश्चात् परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री जितेन्द्र चन्द्रा के कमाण्ड पर परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानों एवं छात्र-छात्राओं ने तीनो-तीन में आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच से गुजरे। परेड में सी.आर.पी.एफ., 62वीं बटालियन, सी.सी.एफ. 12वीं वाहिनी, सी.ए.एफ. 14 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, होम गार्ड, स्काउट गाईड के छात्र-छात्रायें शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा balrampur 2मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे़ गये। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने शहिदों के परिजनों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं शासकीय विभागों के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। परेड समापन के बाद मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरो से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद विभिन्न विभागों के द्वारा विकास योजनाओं पर आधारित आकर्षक एवं जीवांत झांकी प्रदर्शन किया गया।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे वस्त्रों से सुसज्जित सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किये। मुख्य समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा राष्ट्रीयता एवं देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गान, गीत एवं संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार वितरण में परेड सीनियर ग्रुप में प्रथम सी.ए.एफ. 12वीं वाहिनी, जिला महिला पुलिस बल द्वितीय, सी.आर.पी.एफ. 62वीं वाहिनी को तृतीय स्थान, जुनियर वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम, संत जोसेफ मिशन स्कूल दर्रीडीह द्वितीय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभागीय झांकी में प्रथम स्थान उद्यान विभाग, द्वितीय स्थान वन विभाग तथा तृतीय स्थान शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम कस्तुरबा आवासीय विद्यालय वाड्रफनगर, द्वितीय स्थान कन्या छात्रावास एवं कन्या माध्यमिक शाला बलरामपुर तथा तृतीय स्थान कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बलरामपुर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री सत्यानंद राठिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राविका एक्का, जनपद पंचायत बलरामपुर अध्यक्ष श्री मोहन कोड़ाकू, कलेक्टर अलेक्स पाॅल मेनन, पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार, वन मण्डलाधिकारी श्री बी.पी.सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रणवीर शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद भईया तथा अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या आम जनता में उपस्थित थे।