रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने राज्य के पुलिस आरक्षकों के वेतन ग्रेड को बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए रेणु ने सीएम भूपेश को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि किसी भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस आरक्षकों का पद अति महत्वपूर्ण होता है। वे आम आदमी की सुरक्षा के लिए 12 से 18 घण्टे अपनी सेवाएं देते हैं। लेकिन राज्य सरकार द्वारा उनके वेतन ग्रेड में वृध्दि नहीं की जा रही है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी आग्रह करती हूं कि राज्य के पुलिस आरक्षकों का वेतन ग्रेड 1900 से बढ़ाकर 2800 करने पर विचार कर अपनी सहमति प्रदान करें।
डॉ रेणु जोगी की मांग का समर्थन करते हुए अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने भी कहा कि पुलिस आरक्षक जनता के रक्षक होते हैं। वे 24 घंटे जनसेवा में तत्पर रहते हैं। जो शांति व्यवस्था बनाये रखते है ऐसे में उनका वेतनवृद्धि नहीं करना चिंतनीय है। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि आरक्षकों के परिवार का ख्याल रखते हुए उनके वेतन ग्रेड में तत्काल वृद्धि करें।