शरीर में चोट के निशान मिले
अम्बिकापुर
नगर के नवापारा स्थित नशामुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतक के शरीर में पैर, हाथ व गर्दन में चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि उसके साथ मारपीट हुई होगी। बहरहाल परिजनों ने चोट के निशानों को देखते हुये हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर नशामुक्ति केंद्र सहित पोस्टमार्टम केंद्र में गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ था।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के बड़कापारा निवासी भीषमलाल साहू पिता राम खेलावन उम्र 40 वर्ष अत्याधिक शराब का आदी था। डेढ़ माह पूर्व परिजन उसे रायपुर ले जाकर ईलाज करवाये थे। इसके बाद से कुछ दिन तक वह शराब सेवन नहीं किया। अचानक कुछ दिनों से पुनरू शराब पीना शुरू कर देने से उसे 13 सितम्बर को अम्बिकापुर के नवापारा मोहल्ले में स्थित नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। सोमवार की दोपहर नशा मुक्ति केंद्र में ही भीषम लाल के परिजनों के पास फोन आया कि उसकी तबियत खराब है और उसे मिशन अस्पताल ले जाया जा रहा है। परिजनों ने स्थानीय रिश्तेदार लक्ष्मी गुप्ता को फोन कर उसकी जानकारी दी। सूचना पर लक्ष्मी गुप्ता जब मिशन अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही भीषम लाल की मौत हो चुकी थी। भीषम लाल के शरीर में पैर, हाथ व गले में मारपीट के निशान देखकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के शरीर में चोट के निशान मिलना नशामुक्ति केंद्र के क्रियाकलापों पर भी कई सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।