बलरामपुर...(कृष्णमोहन कुमार)..स्थानीय मजदूरों को रोजगार नही तो..काम बंद करें ठेकेदार.. ग्रामीणों के साथ हो रही ज्यादती अब बर्दाश्त से बाहर..यह तो पहली बैठक है..ठेकेदारों ने बात नही मानी..तो रणनीति तैयार कर करेंगे आंदोलन!..यह कहना था..राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का ..जो आज नई खनिज नीति के तहत निविदा प्रक्रिया के तहत ठेके पर दी गई रेत खदानों का निरीक्षण किया..और ग्रामीणों से मुखातिब हुए..
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम आज रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के ग्राम त्रिशूली,पचावल,तालकेश्वरपुर में पांगन नदी पर स्थापित रेत खदानों का निरीक्षण किया..और ग्रामीणों से मुखातिब हुए..उन्होंने निविदा प्रक्रिया के तहत आबंटित रेत खदानों से रेत उत्खनन के अलावा पांगन नदी के अन्य स्थानों से रेत उत्खनन पर नाराजगी जाहिर की..राज्यसभा सांसद ने पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे कुदरु रेत घाट पर 6 करोड़ की लागत से निर्मित एनीकट के गेट को खोलकर एनीकट के जलस्तर को कम कर रहे है..किसानों को सिंचाई के लिए पानी नही मिल पा रहा है..और ठेकेदार एनीकट में भी रेत उत्खनन कर रहे है..इसके साथ ही सांसद नेताम ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के संरक्षण के चलते ही रेत माफियाओ का हौसला बुलन्द हुआ है..रेत ठेकेदार के लठैत ग्रामीणों से खुलेआम मारपीट कर गुंडागर्दी कर रहे है..जो बर्दाश्त से बाहर है..
इस दौरान राज्यसभा सांसद के साथ जिला पंचायत सदस्य रामचरितर सोनवानी..भाजपा जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण मिश्र,सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव,भाजपा आईटी सेल से गौतम सिंह समेत ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे..