राजनांदगांव – डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत बोरतलाब, शिवपूरी एवं अछोली में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए योग्य एवं इच्छुक वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति लेम्पस, प्राथमिक कृषि शाखा समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वसहायता समूह, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति 31 मई तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम कार्यालय) डोंगरगढ़ में अपना आवेदन कर सकते हैं।
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए इच्छुक एवं पात्र जिले के वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति लेम्पस, प्राथमिक कृषि शाखा समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वसहायता समूह, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति को ही पहले प्राथमिकता दिया जाएगा। इसके बाद अन्य व्यक्तियों को दिया जाएगा। वक्त समितियों निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपना आवेदन पत्र भरकर दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं।
शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण (PDS) के तहत् की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM कार्यालय) डोंगरगढ़ से प्राप्त की जा सकती हैं।