राजनांदगांव
प्रभारी कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा दसवीं कक्षा में राय में टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले करण कटझरे को उनके घर पहुंचकर उनकी इस सफलता पर बधाई दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की प्रभारी कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने विकासखंड छुरिया अंतर्गत ग्राम गैदाटोला के रहने वाले जिले के होनहार छात्र करण कटझरे के घर पहुंचकर उनको एवं उनके परिवारों को बधाई दी। इस दौरान डॉ. शुक्ला ने करण को भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत कर जिला का नाम रौशन करने हेतु प्रेरित किया। करण ने प्रभारी कलेक्टर को बताया कि वह बड़ा होकर इंजीनियर बनना चाहता है। साथ ही क्रिकेट उसका मनपसंद खेल है। डॉ. शुक्ला ने करण से कहा कि जीवन मेें सफल होने के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। परन्तु ज्ञान सर्वाेपरी है अगर वह निरंतर इसी प्रकार मेहनत करता रहे तो एक दिन सफलता उसके कदम चूमेंगी। करण की मां श्रीमती सुमन कटझरे ने बताया कि उनका एक पुत्र एवं एक पुत्री है और उन्होने अपने दोनों बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष ध्यान दिया। करण के पिता अब इस दुनिया में नहीं है। फिर भी उन्होने उसे कभी यह महसूस नहीं होने दिया। श्रीमती सुमन कटझरे ग्राम गैंदाटोला में ही आयुर्वेदिक फार्मेस्ट हैं। करण की इच्छा भी इंजीनियर बनकर अपनी मां के सपनों को साकार करना है, इसलिए करण ने प्रभारी कलेक्टर से जीवन में सफल होने के गुर सीखे। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं है। करण ने दसवीं कक्षा में राय में टॉप टेन की सूची में शामिल होकर यह साबित कर दिया हैं कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी अच्छी तालिम एवं शिक्षा हासिल की जा सकती है।