Weather Update : अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

रायपुर। देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बीते एक हफ्ते से रुक-रुककर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन तक कई राज्यों में मूसलधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड गुजरात समेत कई राज्यों में 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन राज्यों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। जबकि 25 सितंबर को भी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से सितंबर माह के अंत तक मूसलधार का सिलसिला जारी रहेगा।

इन राज्यों में होगी मध्यम और तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।