Fish Meal Thief Arrested: रायपुर जिले के राखी थाना पुलिस ने मछली का दाना चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राहुल यादव उर्फ आसिफ खान निवासी आररडीए कालोनी बोरियाखुर्द टिकरापारा और विश्राम मरावी उर्फ गोलू निवासी सरपानी थाना कुकदूर कवर्धा को गिरफ्तार किया है।
राखी थाने में प्रार्थी कैलाश मंडल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रार्थी माना कैंप स्थित एमएम फीश सीड कल्टीवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का संचालक है। प्रार्थी की कंपनी द्वारा ग्राम बेंद्री स्थित बीइटी कालेज के पीछे मछली पालन के लिए तालाब ठेके में लिया गया है।
तालाब के पास छोटे अस्थायी मकान में मछली दाना व अन्य सामान रखा जाता है। जिसकी देखरेख करने के लिए चौकीदार रूद्रप्रकाश उर्फ लाला राम साहू को रखा गया है। प्रार्थी 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तालाब को देखने गया तो चौकीदार ने बताया कि दो लोग पिकअप वाहन में आए थे।
उन्होंने कहा कि सेठ से बात हो गई है और 50 बोरी मछली दाना अभनपुर साइट ले जाने की बात कहकर ले गए। प्रार्थी ने किसी को मछली दाना ले जाने नहीं कहा था। जिस पर थाने में जानकारी दी गई। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 50 बोरी मछली दाना जब्त किया गया।