रायपुर. Chhattisgarh Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड धारकों के लिए बहुत जरूरी खबर है। राज्य सरकार ने राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए मौका और दिया है। अगर आपने अब तक राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं कराया है तो आपके पास अब 15 मार्च तक टाइम है।
राशनकार्ड नवीनीकरण (Ration Card Renewal) के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में इस एप के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन आनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।
ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है अथवा जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।Rashan Card Renewal
बता दें कि, राशनकार्ड नवीनीकरण (Ration Card Renewal) के शुरुआती चरण में 15 फरवरी अंतिम तिथि थी, इसके बाद डेट बढ़ाकर 25 फरवरी किया गया। इसके बाद भी लाखों राशनकार्ड धारकों ने अब तक राशनकार्ड का नवीनीकरण नही किया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार और नवीनीकरण की डेट बढ़ाई है। अब 15 मार्च तक आप अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण करा सकते है।Rashan Card Renewal
छत्तीसगढ़: 14 दिन शराब दुकान बंद, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश!
नोट- यदि आपको घर बैठे मोबाइल फोन से अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करना हैं। तो यहां पर क्लिक करें-CG Ration Card Renewal 2024: घर बैठे कर सकते हैं अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण, जानिए प्रक्रिया