रायपुर महापौर के 8 करोड़ के भ्रष्टाचार की खुली पोल

Raipur: नगर निगम की अनियमितताओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर पर 14वें वित्त आयोग और अनटाइड फंड के दुरूपयोग का आरोप लगाया। शहर के प्राइवेट कॉलोनी में 8 करोड़ का भ्र्ष्टाचार, एक ही काम के लिए 13 टेंडर लगाये जाने और ठेकेदारों को फायदा पहुँचाने का भी आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष का कहना हैं कि, महापौर ने एक ही ठेकेदार भरत वलेचा को 90 फीसदी टेंडर दिया हैं, औऱ टेंडर का विज्ञापन निकाले बिना अखबारों के नाम पर एडिटिंग कर झूठी नस्ती कराया हैं। इस मामले में बीजेपी पार्षदों ने FIR की मांग की हैं। बता दे कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपनेता प्रतिपक्ष मनोज साहू जिला अध्यक्ष जयंती पटेल मौजूद रहे।