- रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर के डब्ल्यूआरएस कालोनी के साथ दुर्ग भिलाई, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार-भाटापारा में होगी छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य आरती
रायपुर. हमर छत्तीसगढ़ महतारी सेवा समिति और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष रायपुर के डब्ल्यूआरएस कालोनी में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते विभिन्न् सांस्कृतिक आयोजन स्थगित हैं। रायपुर शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार साहू ने बताया एक नंबर 2020 रविवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी अंगना डब्ल्यूआरएस कालोनी में राजकीय गीत के साथ 5001 दीयों से शाम पांच बजे छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य महाआरती की जाएगी।
क्रांति सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी देवहीरा लहरी ने बताया सेना द्वारा विभिन्न् जिलों में राज्य सिरजन दिवस मनाया जाएगा। दुर्ग भिलाई के छत्तीसगढ़ महतारी चौक रामनगर में शाम पांच बजे से 501 दीयों से महाआरती की जाएगी। बिलासपुर के एयरपोर्ट चौक में दोपहर दो बजे से महतारी वंदना के साथ जिला इकाई क्रांति सेना द्वारा चौक का नामकरण भी किया जाएगा। भाटापारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के छत्तीसगढ़ महतारी चौक भाटापारा में शाम चार बजे से राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जांजगीर-चांपा जिला के कचहरी चौक पर शाम चार बजे से 20वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसमें जिला इकाई क्रान्ति सेना द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती की जाएगी।
रायपुर के कार्यक्रम में प्रदेश प्रमुख पदाधिकारी व विभिन्न् जिलों के आयोजनों में जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। आइटी सेल प्रभारी देवेंद्र नेताम ने प्रदेश वासियों को एक नवंबर की रात अपने घर आंगन में छत्तीसगढ़ महतारी व राज्य के खुशहाली के लिए एक दीपक जलाने निवेदन किया है।