Raipur News: अगर आप अब तक पैन कार्ड बनवाने या पैन कार्ड अपडेट करने के लिए परेशान होते थे, तो ये आपके लिए राहत भरी खबर हैं। अब आप घर बैठे पैन कार्ड बनवा सकते हैं, वो भी सिर्फ एक कॉल करके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों को सुविधाजनक उपहार दिया हैं। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब आप घर बैठे पैन कार्ड पंजीकरण करवा सकते हैं औऱ पैन कार्ड से सम्बंधित सुधार कार्य भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस ‘14545’ नम्बर डायल करना होगा।
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “एक और नई शुरुआत… छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम “मुख्यमंत्री मितान योजना” के ज़रिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं, अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस ? घुमाइए और PAN कार्ड पाइए।
बता दें कि, मितान योजना के तहत आधार कार्ड पंजीकरण एवं सुधार, जन्म प्रमाण पत्र एवम सुधार, आय जाति, गुमास्ता, विवाह प्रमाण पत्र, भूमि दस्तावेज एवं नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा दी जा रही थी। अब पैन कार्ड भी बैठे बनवा सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर आपको कॉल करने होगा। इसके बाद मितान खुद आपके घर पँहुचते हैं। इसके लिए आवेदन शुल्क केवल 50 रुपये जमा करना होता हैं। अब लोगो को निर्धारित समय पर सेवाएं मिलेंगी। उनके समय की भी बचत होगी और दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।