Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम, अध्यक्ष चरणदास महंत ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजली; कही ये बातें

Raipur News: विधानसभा में गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने गुरु घासीदास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा, मानवता के पुजारी, मानवता के सच्चे हितैषी परम पूज्य बाबा घासीदास जी का आज जन्म दिवस है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सत्य अहिंसा भाईचारा और प्रेम को जन जन तक फैलाने का काम किया है। उनका यह कार्य छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारतवर्ष में विदेशों तक में याद किया जाता है। आज उनकी जयंती पर हम उन्हें स्मरण करने आए हैं। आज उनकी जयंती पर हम यह संकल्प लेने आए हैं कि पूरा विधानसभा उनके प्रति श्रद्धा अमन है। पूरा प्रदेश पूरा छत्तीसगढ़ का समाज आज उनको याद करता है। हम सब उनके बताए हुए सिद्धांतों को उनके बताए हुए मार्ग को अनुसरण करने का शपथ लेते हैं। उन्हें आम आज सच्चे स्मरण करते हैं उन्हें प्रणाम करते हैं।

बता दें कि, गुरु घासीदास जी का जन्म छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम में हुआ था। आज उनके द्वारा दिए संदेश को संपूर्ण छत्तीसगढ़ याद कर रहा हैं।