DGP Chhattisgarh : नवनियुक्त डीजीपी अशोक जुनेजा ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाक़ात की. बता दें कि कल ही नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने अपना कार्यभार संभाला है. ये 1989 बैच के आईपीएस हैं.

Random Image
IMG 20211113 WA0027

डीएम अवस्थी अब पुलिस अकादमी का कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 नवंबर को गृह विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों के सामने नाराजगी जताई थी. इस दौरान उन्होंने चिटफंड कंपनियों के फरार संचालकों पर धीमी कार्रवाई को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई और आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.

इसके अलावा सीएम चिटफंड संचालकों की संपत्तियों की नीलामी पर प्रगति ना होने से भी नाराज चल रहे थे. सीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों से जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को कहा था. उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार नहीं होना चाहिए.