रायपुर। मरवाही में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन और मरवाही कलेक्टर के एकतरफा और मनमानी से क्षुब्ध होकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ता मंगलवार को जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग पहुंचे और जमकर शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपें। ओम प्रकाश देवांगन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि मरवाही में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा हैं, आदिवासी बाहूल्य मरवाही की जनता को प्रलोभित करने के लिए दिन दहाडे़ प्रभारी मंत्री के करीबीयों के वाहनों में साड़ियां और शॉल लादकर बांटी जा रही हैं। वहीं निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डोमन सिंह आंख मूँदे बैठे हुये कलेक्टर के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए जिला अध्यक्ष ओम देवांगन ने बताया सरकार के दबाव में आकर निर्वाचन अधिकारी सत्ता पक्ष के विरूध्द शिकायत और सबूत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे निष्पक्ष चुनाव में सवाल खड़ा हो गया हैं।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन ने कहा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के द्वारा मरवाही उपचुनाव किए जाने के साथ ही मरवाही विधानसभा में लगातार आचार संहिता का घोर उल्लंघन कांग्रसिंयों के द्वारा किया जा रहा हैं और कांग्रेसी चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। सर्वप्रथम चुनाव घोषणा तिथी 30 सितंबर को ही 90000 साड़ियों से भरा ट्रक जिला कांग्रेस कमेटी पेंड्रा के कार्यालय के सामने पाया गया हैं जिसकी शिकायत करने के बावजूद गौरेला, पेंड्रा, मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई और कार्यवाही के नाम उस पर लीपा पोती कर दी गई हैं। इसी तरह दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को मरवाही के बगरार के आश्रित ग्राम झिरियाटोला में कोरबा के प्रभारी मंत्री के करीबी मित्र वाहन क्रमांक CG-12AZ-0506 में हजारों साड़ियाँ और शॉल लादकर सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसियों द्वारा दिन दहाड़े बिना किसी खौफ के घर-घर बाँटा जा रहा है, ऐसा मरवाही के लगभग सभी गाँवों में हो रहा है। यह सब निर्वाचन अधिकारी जिले के कलेक्टर डोमन सिंह की जानकारी में जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहें हैं और कांग्रेस को खुली छूट दे रखें हैं।
ओम प्रकाश देवांगन ने कहा हमारी पार्टी के संस्थापक छत्तीसगढ़ के महान नेता स्व. जोगी जी की फोटो को मरवाही के बलपूर्वक घर घर से निकलवाया जा रहा हैं जिसे मरवाही की जनता अपने पूजा स्थल पर रखी हुई हैं जिसमें न तो कोई चुनाव चिन्ह और न ही पार्टी का नाम उल्लेखित हैं। ओम प्रकाश देवांगन ने कहा जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी के लिए गांधी नेहरू भाजपा के लिए पं. दिनदयाल हैं वैसे ही जोगी जेसीसी के लिए सर्वोपरि हैं।
जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन ने कहा मरवाही कलेक्टर नियुक्त होने के पश्चात् ही डोमन सिंह के द्वारा सत्तासीन दल कांग्रेस पार्टी के दबाव में आकर कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार सहयोग कर रहे हैं और कांग्रेस का अप्रत्यक्ष रूप से काम कर रहे है। डोमन सिंह एक पदोन्नत कलेक्टर हैं जिनकी कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहा हैं। आगामी मरवाही उपचुनाव के प्रभावित करने के लिए सरकार के द्वारा डोमन सिंह को उक्त जिले में कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया हैं। डोमन सिंह के निर्वाचन अधिकारी रहते मरवाही विधानसभा में निष्पक्ष उपचुनाव होना संभव नहीं हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग जनता कांगे्रस ने की हैं। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्व. जोगी जी की फोटो किसी के भी घर से नहीं हटाने और ज्ञापन पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन, भगवानू नायक, प्रदीप साहू, एवज देवांगन, हरप्रीत रंधावा, नीना युसूफ, अर्पणा ओझा, विक्रम नेताम, बेदराम देवांगन, नानाक साहू, राजीव कश्यप, मो. फिरोज, डॉ॰मनमोहन मनहरे, विपिन चैबे, अनिल भारती, भगतराम हरबंश,दुर्गेश यादव, मानिक डाण्डे, प्रशांत सोनी, विनोद साहू, नाथेला ध्रुव, कमलेश वर्मा, मंशु निहाल, भागवत साहू, वासू मानिकपुरी, चेतन आडिल, प्रदीप साहू सहित बड़ी संख्या में जनता कांग्रसी उपस्थित थे।