CG में “मुख्यमंत्री मितान योजना” को लेकर CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा: अब प्रदेश के सभी 44 नगर पालिकाओं की जनता को मिलेगा योजना का लाभ…CM बघेल ने किया Tweet

रायपुर…छत्तीसगढ़ में ” मुख्यमंत्री मितान योजना” का दायरा बढ़ गया हैं। अभी तक यह योजना प्रदेश की 14 नगर निगमों संचालित था। अब इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में मिलेगा। आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए 14545 पर कॉल कर सकते हैं।

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूँ कि, अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी। अब घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे।
इससे पहले मितान योजना के अंतर्गत घर बैठे राशन कार्ड बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर घोषणा की थी।