CG Vyapam 2022: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने हालही ही हुई टीईटी की परीक्षा की परिणाम जारी कर दिया हैं। अभ्यर्थी सीजी टेट परीक्षा 2022 की रिज़ल्ट सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट http://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते है।
बता दें कि 18 सितंबर को सीजीटीईटी का पेपर 1 पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और पेपर 2 दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित किया गया। पेपर 1 में कुल 71.03 फीसदी उम्मीदवार उपस्थित रहे जबकि पेपर-2 में 69.63 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1336 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
पेपर 1 के लिए 4,16,927 और पेपर 2 के लिए 3,64,038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, पेपर 1 की परीक्षा में 2.96 लाख (2,96,162) और पेपर 2 में 2.53 लाख (2,53,480) उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए। इस प्रकार, पेपर 1 में 1.20 लाख (1,20,765) और पेपर 2 में 1.1 लाख (1,10,558) यानि कुल 2.3 लाख उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस प्रकार, पेपर 1 में 71.03 फीसदी और पेपर 2 में 69.63 फीसदी छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहे।