Chhattisgarh News: जीएसटी चोरों पर कार्रवाई, 200 टैक्स चोटों से 600 करोड़ की वसूली


Raipur News: केंद्रीय जीएसटी की टीम द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में 200 टैक्स चोरों से 600 करोड़ की वसूली की गई है। जीएसटी चोरों को पकड़ने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर एक अभियान भी चलाया जाता है। पिछले दिनों ही फर्जी फर्म व फर्जी बिलों के आधार पर इनपुट क्रेडिट का लाभ लेने वाले जीएसटी चोरों को विभाग द्वारा पकड़ा गया है। जीएसटी कलेक्शन में लगातार बढोतरी की जा रही है। बीते पांच वर्ष चार माह में विभाग द्वारा पचास हजार करोड़ से अधिक का जीएसटी कलेक्शन किया गया है।

बिना नोटिस के ही हो सकती है कार्रवाई

जीएसटी चोरों पर विभाग अब बिना नोटिस दिए ही कार्रवाई कर सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी रिटर्न में थोड़ी सी भी गड़बड़ी पाए जाने पर विभागीय अधिकारी यह कार्रवाई कर सकते है। इसके साथ ही 20 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों को अब ई-इनवाइस भी जारी करना होगा। इससे कर चोरी और बिल में गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा।