Chhattisgarh Berojgari Bhatta: बेरोजगारी भत्ता के लिए घर बैठे कैसे आवदेन करें, जानिए पूरा डिटेल

Chhattisgarh Berojgari Bhatta:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में बजट पेश किया। इस बजट में सीएम बघेल ने बेरोजगारों युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया हैं। बता दें कि, बेरोजगारी भत्ता 2 साल तक 2500 रुपये की दर से मिलने वाली हैं। इस ऐलान के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं कि बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवेदन कैसे करना हैं। इस ख़बर में इसके बारे में ही बात करेंगे।

दरअसल, लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने वेबसाइट लांच किया है। जिससे सभी लोग घर बैठे बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्रदेश सरकार की वेबसाइट http://cgemployment.gov.in पर जाए। इसके बाद अपना आवेदन करें। मोबाईल और कंप्यूटर दोनों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फ़िलहाल, आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई हैं।