CG Weather Update: रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के तापमान में गिरावट होने का दौर थम गया है. अगले तीन दिन बाद विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने पर उत्तरी हिस्से के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. अभी राजधानी में दिन और रात के तापमान में डेढ़ से दो डिग्री तक के तापमान का अंतर है. मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण से आने वाली नमी के प्रभाव से ही तापमान में गिरावट नहीं हो रही है. पारा काफी मात्रा में ऊपर चढ़ चुका है, इसलिए इसमें और बढ़ोतरी की गुंजाइश नहीं है.
अनुमान है कि अगले तीन दिन तक मौसम में बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग से तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा, जिसका प्रभाव मध्य हिस्से में भी महसूस होगा. विक्षोभ की समाप्ति के बाद वातावरण से नमी की मात्रा धीरे-धीरे कम होगी. बुधवार को राजधानी के मौसम में बड़ा बदलाव नहीं हुआ. दिन में हल्के बादल रहे, जिसकी वजह से गर्मी का अनुभव हुआ. वातावरण में मौजूद नमी के कारण इसमें चिपचिपाहट भी महसूस हुई.
राज्य में सर्वाधिक तापमान 34 डिग्री सुकमा का दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री अंबिकापुर का रिकॉर्ड किया गया है. रायपुर में अभी न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा बलरामपुर रामानुजगंज का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री, कोरिया का 28.2 डिग्री, सरगुजा का 29.6 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 29.5 डिग्री, कोरबा का 30.5 डिग्री, मुंगेली का 30.9 डिग्री, बिलासपुर का 30.4 डिग्री, राजनांदगांव का 31 डिग्री, दुर्ग का 31.2 डिग्री, रायपुर का 32.5 डिग्री, बालोद का 31.5 डिग्री, कांकेर का 30.8 डिग्री, नारायणपुर का 29.9 डिग्री, बस्तर का 31.8 डिग्री, बीजापुर का 32.4 डिग्री और दंतेवाड़ा का 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.