रायपुर. छत्तीसगढ़ स्कूली अंशकालीन सफाई कर्मचारी आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर।ल है। अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नया रायपुर में हजारों की तादात में सफाईकर्मी इकट्ठे हुए। प्रदेशभर से 40 हजारों से ज्यादा है सफाईकर्मचारी है जो अपनी मांगों को लेकर बीते कई समय से मांग कर रहे है। इनकी मांग है कि कलेक्टर दर पर मानदेय और काम के समय की अंशकालीन को पूर्णकालीन किया जाए। विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि आज मंगलवार को विधानसभा का घेराव के लिए भी कर्मचारी निकले। नया रायपुर के धरना स्थल में इक्कठे होकर कर्मचारी विधानसभा का घेराव निकले जहां बड़ी तादाद में पुलिस बल की भी तैनाती रही। ब्रिज के निचे बेरिकेडिंग कर कर्मचारियों को रोकने का प्रयास किया गया।
छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि बजट में केवल 300 रुपए की वृद्धि की है, इसके अलावा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, कांग्रेस जनघोषणा पत्र के मुखिया रहे टीएस सिंहदेव के साथ ही मंत्रियों व विधायकों को पत्र भेजा जाएगा। सकारात्मक जवाब नहीं आने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी और अगर उनकी मांगों को नही सुना जाएगा तो सामूहिक इस्तीफा भी दे सकते हैं।