रायपुर. विधानसभा बजट सत्र में वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश कर रहे है। बजट में कई गयी घोषणाएं इस प्रकार हैं
– बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान।
– 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।
– झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।
– मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।
– कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।
– आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
– सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
– मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– पत्रकारों को निजी आवास के लिए गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना शुरू होगी
– जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान।
– प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रवधान
– राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र।
– भोजन सहाय योजना की राशि को बढ़ाकर 700 से 1200।
– अनु.जाति अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत।