रायपुर. बजट के पिटारे से युवाओ, महिलाओं के लिए कई घोषणाएं सीएम बघेल ने की उसके बाद अब लगातार सीएम बजट प्रस्तुत कर रहे हैं इसी क्रम में सीएम ने और भी कई घोषणाएं की। सीएम ने भाषण में कहा छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है। 1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है।
– राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान।
– रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान।
– आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
– विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान।
– छत्तीसगढ़ जन निवास योजना की घोषणा. बाहर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए
– मनेंद्रगढ़ जांजगीर कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
– अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन
राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान।
– राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान
डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान
– सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।
– अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि। (राज्यांश से)
– कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान
– नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान