Corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का नए संक्रमित मामला लगातार बढ़ रहे हैं। जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए चिंता का सबक हैं। गुरुवार को प्रदेश में एक साथ 15 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर जिले से 9, दुर्ग और राजनांदगांव 22 इसके अलावा धमतरी और बिलासपुर से 11 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में सबसे ज्यादा 31 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा द़ुर्ग में 13, बिलासपुर में 10, कांकेर 3, राजनांदगांव 2, कोरबा 1, सरगुजा 1, धमतरी 1और महासमुंद में 2 एक्टिव केस हैं। बुधवार को प्रदेशभर में 688 सैम्पलों की जांच की गई है। जिसमें 15 नए मरीज मिले हैं। इस तरह प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई हैं। एक अच्छी बात ये हैं कि प्रदेश के 19 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।
जिलेवार देखिए एक्टिव मरीजों की संख्या –