CG Breking: सदन में सरदार जी विधायक को सम्मान न देना BJP और कांग्रेस दोनों को पड़ा भारी

रायपुर.… विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा पर टिप्पणी करना बीजेपी और कांग्रेस दोनों को भारी पड़ा. सिख समाज ने दोनों नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, सदन में बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने *विधायक को ‘सरदार’ कह दिया था, ‘जी’ का संबोधन नही किया* वही मंत्री शिव डहरिया ने भी टिप्पणी कर दी कि *सरदारों के 12 बजने वाले हैं* बस इसी बात से नाराज समाज के लोग सीधे बंगले ही पहुँच गए और माफी मांगने को कहा, अजय चंद्राकर से माफिनुमा लेटर लेकर ही लौटे उसके बाद मंत्री शिव डहरिया से सदन में सबके सामने माफी मांगने को कहा हालांकि मंत्री डहरिया बंगले के बाहर खुद निकल कर आये और समाज के लोगो से सीधे बातचीत की और कहे शब्दों पर खेद व्यक्त किया, अंत में डहरिया से भी माफिनुमा लेटर लेकर समाज ने प्रदर्शन को खत्म किया.

सिख समाज के दिलेर सिंह में बताया कि सरदारों का सम्मान न करना उनके मन को आहत पहुँचा हैं इसलिए हम सब समाज ने एकता दिखाई और माफी मंगवाई, बता दे कि सोमवार देर रात मंत्री शिव डहरिया के बंगले में सब जमा हुए थे और विधानसभा में ही माफी मांगने की जिद पर अड़े थे पर मंत्री शिव डहरिया ने बोले हुए शब्दों को लेकर माफी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ.