रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने किसान आत्महत्या मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा दुर्ग जिले में किसान आत्महत्या मामले की जाँच होगी। जाँच के बाद दोषियों पर कारवाई होगी। मृतक किसान परिवार को मुआवज़ा देने पर भी विचार होगा। कृषि मंत्री ने कहा किसान के परिजनों से मिलने भी जाऊँगा।
गौरतलब है कि दुर्ग में किसान आत्महत्या का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। जहां किसान ने फसल खराब होने पर आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में किसान ने लिखा है कि नकली कीटनाशक के इस्तेमाल से 6 एकड़ की फसल खराब हो गई। मैंने तीन बार दवा खेतों में डाली, फिर भी फसल खराब हो गई, जिसकी वजह से मैं खुदखुशी कर रहा हूँ।
आपको बता दें कि मृतक किसान दुर्गेश निषाद दुर्ग ज़िले के मातरोडीह गांव के निवासी है। फिलहाल अब किसान की खुदकुशी के मामले को कृषि मंत्री ने संज्ञान लिया है।