breaking: छत्तीसगढ़ के cm भूपेश बघेल आज करेंगे ‘मोर बिजली’ एप के नए वर्जन का शुभारंभ..


रायपुर – राज्य शासन की रीती नीति प्रदेश के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर बिजली के साथ गुडवत्तापूर्ण सुविधा देने की इस दिशा में आगे बढ़ते हुए न्यूटेक्नोलॉजी का उपयोग करके छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूसन कंपनी ने मोर बिजली एप्प को बनाया है। आज इसके नए फीचर का लोकार्पण किया जाएगा।छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी द्वारा बनाए गए इस ऐप में प्रदेश के सभी श्रेणी के वर्जन में नए फीचर जोड़े गए है।

भूपेश बघेल आज मोर बिजली एप के नए वर्जन का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार आरम्भ की गई यह सुविधा विधुत उपभोक्ताओं को विधुत विषयक कार्यो के लिए बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने से समय की बचत करेगा। इस एप्प को गूगल प्ले में जा कर बड़ी आसानी से और निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

साथ ही बिजली से सम्बंधित 16 प्रकार से अधिक कार्यो का घर बैठे ही निपटारा कर सकता है। cm बघेल आज शाम 6:30 बजे अपने निवास कार्यालय से इस एप्प का शुभारंभ करेंगे। कॉन्फ्रेसिंग में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन के चेयरमैन सुब्रत साहू, और प्रबंध निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।